1. आत्मा का समर्पण
गुरु का गुरुत्वाकर्षण,
परमात्मा का स्मरण,
अंहद का भ्रमण
तो आना जाना समाप्त
2. अधिक रोशनी देने वाले चिराग अकस्मात् बुझ जाते है
अधिक उपलब्धी से उतम उपलब्धी ही अच्छी है
3. जीवन का सबसे बडा अपराध किसी की आँख आँसू आपकी वजह से होना...
......मान लेना तू शैतान बने..जीवन की सबसे बडी उपलब्धि किसी की आँख मे आँसू आपके लिये होना..
...........मान लेना तू इंसान बने..
4. जिंदगी में दो चीजें हमेशा टूटने के लिये होती है
॥ सांस,आस, ॥ सांस टूटने से तो इंसान एक बार मरता है
आस टूटने से बार बार मरता है
5. रहीम कबीरा रो पडे़ देख आज का हाल
बेटी कोख मरे,माँ बिकती बीच बजाऱ
6. मैं मरता तो अच्छा था, पर नही मैं मरा,
मैं मैं करता मै मरा.पर कुयू नही मैं मरा
7.भाई भी करता नही भाई पर विश्वास,
बहन हो गई पराई, साली खासम खास
8.पहन मुखौटा घर्म का,करते दिन भर पाप,
भंडारे करते फिरे घर मे भुखे माँ बाप
9.
शस्त्र सेअपने समाज की रक्षा,,और शास्त्र से अपने धर्म की रक्षा करे
10.हम मरने के बाद स्वर्ग जाएँ यह महत्वपूर्ण नहीं,
पर मरने से पहले अपने आस पास स्वर्ग बना जाएँ यह महत्वपूर्ण है…!!!”
No comments:
Post a Comment