Saturday, 27 September 2014

- सरल जीव उपयोगी उपदेश:-34


1. उपवास का महत्व तभी है जब उपहास न हो,..

2. आत्मविश्वास होना उतम है किंतु अहँकार युक्त न हो

3.प्रेम का अर्थ समर्पण है,..किंतु कायरता बिलकुल नही

4. सत्य का मतलब,..कटू अलोचना नही है

5. बार बार लगाकर तस्वीर को अपनी,...
जतला रहा हू मै,यारो हम भी ज़िन्दा है

6. अनुभव है ज्ञान मेरा पर सच,..
थोपना सब पर मेरा लक्षय नही,.

7. हरिहर, मरने से कोंन डरता हैं य़ारों
दर्द तों सच लम्बी ज़िन्दगी हैं यारों
किसी की भी कटती नही आराम से,.
कोई परेशा़ है अपना से, कोई माल हराम से

8. दुनिया का सबसे भारी बोझ क्या है
इंसान का प्रसिद ह़ोना
आज़ादी खत्म. ध्यान खत्म,
सच मानों तो सच्चा समान खत्म
प्रपंच,पाखण्ड, शुरू

9. घट मे घटना घट रही
ज़ू पल पल घटे शरीर
पर घट मे कुछ नहीं घट रहा
हरीहर व्यर्थ घटा शरीर

10. चिडिया जितना पेट तेरा,..
और ऊँट जैसी भूख,..
दूजे का भी हक मार गया
कैसी गंदी इंसान की हूक


No comments:

Post a Comment