Thursday, 22 May 2014

गीता सार - सरल जीव उपयोगी उपदेश:-22



1. लम्बी नही छोटी बात हम कहते है,....
इसलिए हरिहर सब के दिल में रहते है

2.मार गोली हरिहर कया रोता है...
बिना हरि के कया कुछ होता है..?

3. तुझे समझ सकें ये जमा़ने मे दम कहाँ,
दम निकल जाएगा तुझे समझते समझते

4. मेरी इच्छाएे अनेक है,...
पर तेरे पास कमी कया..
मेरी नियत है के भरती नही 
तुम हो के दर दरवाजे़ बंद करते नही

5.दहशत का महौल अब मिटना चाहिए..
सूरज शांति उन्नति का उगना चाहिए
गरीब भी सर उठा सके,
एेसा महौल दिखना चाहिए
न मर जाये आँख का पानी,... 
हरिहर हर शैतान डरना चाहिए

6. विजय का घमंड नही ,
अब देश का विकास होना चाहिए
रोज़गार मिले युवाओ को,
पिछडो को ऊपर उठाइये

खतम हो खेल टोपी का,....
टोपी नही तिलक भी लगाइये

7. तुझे समझ सकें ये जमा़ने मे दम कहाँ,
दम निकल जाएगा तुझे समझते समझते


No comments:

Post a Comment