Sunday, 4 May 2014

फिर से भगीरथ की तलाश है..




फिर से भगीरथ की तलाश है..1
मित्रो.....
देखो तो कही तुमहारे आस पास है...
हमे भगीरथ की तलाश है..2
या तो लाकर दे हमे नई गंगा...
या इसे ही सवार दे
ये है निश्चित कि हम है कायर..
जैसे कपिल मुनि के शाप से मरे....
सगर के साठ हजार पुत्र..
ऐसे ही सब कायरो को मार दे..
उसके बाद ही कोई भगीरथ अवतार ले
हमे भगीरथ की तलाश है..3
एक धृतराष्ट्र से परेशा़ थे पांडव...
अब तो हर घर में ही धृतराष्ट्र का अवतार है
मुक बधिर बन दे रहे..
ये हरिहर हर हिंदुस्तानी का हाल है
घायल है माँ गंगा...माँ बदहवास है
फिर से भगीरथ की तलाश है..4
अरे कहाँ ढूँढूोगे भगीरथ..
वो तो है तेरे अंदर....
बस तुमे नही अहसास है

No comments:

Post a Comment